जम्मू, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर ज़िले के थारड़ खंड में सड़क पर फिसलन के कारण बृहस्पतिवार को केवल एकतरफा यातायात की अनुमति दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह राजमार्ग बुधवार को नौ दिन के बाद यातायात के लिए फिर से खोला गया था।
कुल 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र और हर मौसम में खुला रहने वाला मार्ग है। यह 26 अगस्त से भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई जगहों पर बाधित होने के कारण बंद था। इसे 30 अगस्त को संक्षिप्त रूप से खोला गया था, लेकिन फिर से बंद कर दिया गया। कुल मिलाकर यह राजमार्ग 14 दिन तक बंद रहा।
यातायात संबंधी परामर्श में कहा गया है, ‘‘मौसम अनुकूल रहने और सड़क की स्थिति ठीक होने की स्थिति में केवल हल्के मोटर वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। ये वाहन जम्मू के नगरोटा से आगे बढ़ सकेंगे।’’
परामर्श के अनुसार, उधमपुर ज़िले के थारड़ क्षेत्र में राजमार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हुआ है।
इसमें कहा गया, ‘‘हल्के मोटर वाहनों को परीक्षण के तौर पर अनुमति दी गई थी, लेकिन सड़क पर फिसलन होने के कारण कई वाहन फंस गए, जिन्हें दिनभर जेसीबी और लोडरों की मदद से निकाला गया।’’
परामर्श में यह भी कहा गया कि इस खंड में सड़क की सतह अब भी गीली है, इसलिए भारी वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा सकती जब तक कि यह पूरी तरह सूख न जाए।
फिलहाल मुगल रोड, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड और सिंथन रोड पर यातायात सुचारू रूप से जारी है।
भाषा
मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल