Onion Price Crash/Image Source: IBC24
Onion Price Crash: देश की कई मंडियों से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां प्याज के दाम 1-2 रुपये प्रति किलो तक गिर गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि कई किसान अपना माल सड़क पर फेंकते दिखाई दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो इस मुद्दे को और भी संवेदनशील बना रहा है।
जब किसान मंडी में अपनी उपज का उचित दाम न मिलने से बेबस होकर प्याज फेंकने को मजबूर थे तो कुछ लोग यह ज्ञान देते दिखे कि किसानों को प्याज सड़क पर फेंकने के बजाय गरीबों में बांटना चाहिए। इसी दौरान वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति एक गरीब को 5 किलो से ज्यादा प्याज मुफ्त में दे रहा है और बताया जा रहा है कि इस तरह सैकड़ों जरूरतमंद लोग मुफ्त में प्याज लेकर गए। लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।
मंडी में प्याज के भाव 1-2 रुपये किलो मिल रहा है !
किसान सड़क पर फेंक रहे थे , कुछ ज्ञानी लोग ज्ञान देते थे कि किसानों को सड़क पर नहीं गरीबों में बांटने चाहिए ।
उनमें से एक गरीब को 5+ किलो प्याज दे रहें है , ये अकेला नहीं इस जैसे सैकड़ों गरीब प्याज फ्री में लेकर गए है !!
अब यही… pic.twitter.com/4fepsVIwys
— ashokdanoda (@ashokdanoda) December 8, 2025
Onion Price Crash: कई लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि वही लोग जो आज किसानों से मुफ्त में प्याज ले रहे हैं वायरल वीडियो ने किसानों की बदहाली और समाज की विडंबनाओं पर तीखी रोशनी डाली है। एक ओर किसान अपनी मेहनत की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है वहीं दूसरी ओर उन्हीं किसानों के संघर्ष को हल्के में लेने वालों की सोच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।