Onion Price Crash: प्याज के दाम ने किसानों को रुलाया… मंडी में कीमत जानकर होंगे हैरान, इस जगह मुफ्त में बांटते दिखे लोग, वीडियो वायरल

Onion Price Crash: प्याज के दाम ने किसानों को रुलाया... मंडी में कीमत जानकर होंगे हैरान, इस जगह मुफ्त में बांटते दिखे लोग, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 03:46 PM IST

Onion Price Crash/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 1-2 रुपये किलो प्याज
  • मंडी में किसानों का दर्द
  • सड़क पर फेंकना पड़ा माल

Onion Price Crash:  देश की कई मंडियों से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां प्याज के दाम 1-2 रुपये प्रति किलो तक गिर गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि कई किसान अपना माल सड़क पर फेंकते दिखाई दिए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो इस मुद्दे को और भी संवेदनशील बना रहा है।

मंडी में 2 रुपये किलो प्याज (Indian onion farmers crisis)

जब किसान मंडी में अपनी उपज का उचित दाम न मिलने से बेबस होकर प्याज फेंकने को मजबूर थे तो कुछ लोग यह ज्ञान देते दिखे कि किसानों को प्याज सड़क पर फेंकने के बजाय गरीबों में बांटना चाहिए। इसी दौरान वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति एक गरीब को 5 किलो से ज्यादा प्याज मुफ्त में दे रहा है और बताया जा रहा है कि इस तरह सैकड़ों जरूरतमंद लोग मुफ्त में प्याज लेकर गए। लेकिन इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।

वायरल वीडियो ने खोल दी कड़वी हकीकत (onion mandi rates fall)

Onion Price Crash:  कई लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि वही लोग जो आज किसानों से मुफ्त में प्याज ले रहे हैं वायरल वीडियो ने किसानों की बदहाली और समाज की विडंबनाओं पर तीखी रोशनी डाली है। एक ओर किसान अपनी मेहनत की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर है वहीं दूसरी ओर उन्हीं किसानों के संघर्ष को हल्के में लेने वालों की सोच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Onion Price Crash क्या है और प्याज के दाम इतने कम क्यों हुए हैं?

Onion Price Crash का मतलब है कि मंडियों में प्याज के दाम अचानक 1–2 रुपये प्रति किलो तक गिर गए हैं। इसका मुख्य कारण अत्यधिक उत्पादन, कमजोर मांग और बाजार में सप्लाई का बढ़ जाना है, जिससे किसानों को अपनी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।

Onion Price Crash के दौरान किसानों द्वारा प्याज फेंकने की वजह क्या थी?

किसानों को मंडियों में इतने कम दाम मिल रहे थे कि परिवहन और मजदूरी का खर्च भी नहीं निकल रहा था। ऐसे हालात में कई किसान बेबस होकर अपनी उपज सड़क पर फेंकते नजर आए, ताकि नुकसान कम से कम हो।

वायरल वीडियो में Onion Price Crash से जुड़ी क्या बहस सामने आई?

वायरल वीडियो में कुछ लोग किसानों से मुफ्त में प्याज लेते दिखे, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि जो लोग किसानों की बदहाली का मजाक उड़ाते हैं, वही मुफ्त में प्याज लेने पहुंच गए। इसने समाज की मानसिकता और किसानों की पीड़ा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।