पाक का कश्मीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ अपरिहार्य है : दुष्यंत सिंह

पाक का कश्मीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ अपरिहार्य है : दुष्यंत सिंह

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 09:15 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 09:15 PM IST

गांधीनगर, 14 दिसंबर (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) दुष्यंत सिंह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना चीन और तुर्किये के समर्थन से कश्मीर मुद्दे पर अड़ी हुई है जिसके चलते ‘ऑपरेशन सिंदूर 2.0’ अपरिहार्य प्रतीत होता है, ऐसे में भारतीय सशस्त्र बलों को तैयार रहना चाहिए।

सिंह ने कहा कि मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हुआ ‘‘संघर्षविराम’’ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए गए उल्लंघनों के कारण ‘‘नाजुक’’ स्थिति में है।

उन्होंने भारत द्वारा अपने रुख को मजबूती से पेश करने की क्षमताओं में सुधार की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला, जिसे उन्होंने सैन्य अभियान के दौरान सामना की गईं कमियों में से एक बताया।

नयी दिल्ली स्थित विचारक संस्था ‘सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज’ (सीएलएडब्ल्यूएस) के महानिदेशक सिंह गुजरात के गांधीनगर के पास भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी) के मुख्यालय में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उनका संबोधन दिवंगत फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों (पीवीसी) की वार्षिक स्मृति व्याख्यान के नौवें संस्करण का हिस्सा था।

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना कश्मीर मुद्दे पर अड़ी हुई है और उसे चीन और तुर्किये का समर्थन प्राप्त है, ऐसे में एक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की संभावना बहुत अधिक है।

हालांकि, सिंह ने भविष्य के खतरों से निपटने के लिए भारतीय सरकार की क्षमता पर भरोसा जताया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन