देश की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर एक ‘अपरिहार्य’ कदम: चंद्रबाबू नायडू

देश की रक्षा के लिए ऑपरेशन सिंदूर एक ‘अपरिहार्य’ कदम: चंद्रबाबू नायडू

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:31 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:31 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को देश की सुरक्षा के लिए एक ‘अपरिहार्य’ कदम बताया। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसे अभियानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह आतंकवाद को समर्थन देने के समान है।

नायडू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ऑपरेशन की आलोचना और विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ उनकी टिप्पणी का जवाब देते हुए यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर पार्टी के रुख से ऊपर उठकर एकजुट समर्थन का आह्वान किया।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे। पहलगाम हमले में 26 लोगों मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

नायडू ने राज्य के मुद्दों को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं बहुत स्पष्ट हूं, किसी को भी इस अभियान की आलोचना या उस पर हमला नहीं करना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर खुद को बचाने के लिए एक अपरिहार्य स्थिति थी।’’

उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कारण यह अभियान आवश्यक हो गया था।

नायडू ने कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से, आपको अपने नागरिकों में विश्वास पैदा करने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी होगी, अन्यथा इस देश का क्या होगा और इस देश की रक्षा कैसे की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप रक्षा पर इतना खर्च क्यों कर रहे हैं? हम अन्य देशों के खिलाफ युद्ध नहीं करने जा रहे हैं। यदि कोई आता है और समस्या पैदा करता है, तो उससे लड़ना हमारा अधिकार है और यह स्पष्ट है।’’

मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई’’ बताया और पूछा कि क्या इसके आलोचक आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप आतंकवाद का समर्थन कर सकते हैं? किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि की हम सभी को निंदा करनी चाहिए। अन्यथा, आपके यहां बैठने से क्या सुरक्षा मिलेगी? हम एक सभ्य दुनिया में रह रहे हैं। सभ्य दुनिया किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं कर सकती।’’

ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर नायडू ने कहा, ‘‘हर किसी को संयम रखना चाहिए।’’

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र