विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश में तालिबानी शासन लाना चाहता है: योगी आदित्यनाथ

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश में तालिबानी शासन लाना चाहता है: योगी आदित्यनाथ

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश में तालिबानी शासन लाना चाहता है: योगी आदित्यनाथ
Modified Date: May 28, 2024 / 08:03 pm IST
Published Date: May 28, 2024 8:03 pm IST

(तस्वीर सहित)

फतुहा (बिहार), 28 मई (भाषा) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश में तालिबानी शासन लाना चाहता है।

पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पक्ष में फतुहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और ‘इंडिया’ का घोषणा पत्र कहता है कि अगर उसकी सरकार आई तो पर्सनल लॉ लागू कर देंगे। रविशंकर जी ने जिस लड़ाई को अदालत में लड़कर तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करवाया। ये चाहते हैं कि तीन तलाक प्रथा फिर से चालू हो जाए।’’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘‘तालिबानी शासन’’ लाना चाहता है जिसमें ‘‘महिलाओं को स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में जाने की आजादी नहीं होगी और उन्हें हमेशा बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जाएगा’’।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर स्थित गोरक्षधाम मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद ‘‘राम-भक्त (भाजपा) मथुरा में भगवान कृष्ण का एक भव्य मंदिर बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। कांग्रेस और बिहार में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इसे कभी पूरा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें वोट (मुसलमानों के) चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण ‘‘छीनकर’’ और इसे कथित तौर पर मुसलमानों को देना चाहता है, लेकिन देश बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के अनुसार चलेगा जो धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान नहीं करता है’’।

उन्होंने हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का भी हवाला दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार द्वारा कई मुस्लिम उप-समूहों को दिए गए ओबीसी दर्जे को रद्द कर दिया गया था। तृणमूल कांग्रेस ‘‘इंडिया का घटक’’ दल है।

भाजपा नेता ने दावा किया कि जब से उन्होंने 2017 में सत्ता संभाली है ‘‘गुंडे दया की भीख मांग रहे हैं, अपने पुराने गैरकानूनी धंधे छोड़ने और दूसरा कारोबार शुरू करने का वादा कर रहे हैं। जो लोग खुद को सुधारना नहीं चाहते उनका राम नाम सत्य हो जाता है। जमीन हड़पने वालों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाता है।’’

उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और दावा किया, ‘‘अब अगर देश में कहीं भी पटाखे फोड़े जाते हैं तो पाकिस्तान यह कहता नजर आता है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। उसे समझ आ गया है कि यह नया भारत है जो आक्रामक नहीं होगा लेकिन कोई उपद्रव होने पर छोड़ेगा भी नहीं।’’

योगी ने आरोप लगाया, ‘‘इस परिदृश्य की तुलना अतीत से करें। कांग्रेस की सरकारें सुबह घोटाला करती थीं और शाम होते-होते आतंकी हमला हो जाता था। सरकार ऐसी सभी घटनाओं को यह कहकर टाल देती थी आतंकवादी सीमा पार से आए थे और इसलिए कुछ नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और राजद की सरकार के कार्यकाल के दौरान अयोध्या और काशी में आतंकी हमला हुआ करते थे। पटना में सिलसिलेवार धमाके भी हुए।’’

योगी ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान का राग अलापने वाले कांग्रेस और राजद के लोगों से कहना चाहता हूं काहे भारत पर बोझा बने हुए हो। जाओ पाकिस्तान। हिंदुस्तान में मोदी जी तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं, पाकिस्तान में तो कोई भीख भी नहीं देगा क्योंकि वहां खुद लोग भूखे मर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जितनी पाकिस्तान की आबादी है उससे बड़ी आबादी को मोदी जी ने 10 वर्ष में गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।’’

योगी का आरा में एक और चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जहां से केंद्रीय मंत्री आर.के सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा अनवर

खारी

खारी


लेखक के बारे में