विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की

विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की

विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की
Modified Date: December 1, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: December 1, 2025 11:02 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा की।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक नेता टी आर बालू और कई अन्य नेता शामिल हुए।

विपक्षी दलों ने रविवार को सर्वदलीय बैठक और दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठकों में यह मांग उठाई थी कि इस सत्र के दौरान मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत व्यापक चुनाव सुधारों पर चर्चा होनी चाहिए।

 ⁠

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और यह 19 दिसंबर को समाप्त होगा।

भाषा हक सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में