आंतरिक कलह से जूझ रहा विपक्ष जनता का समर्थन खो रहा: राजस्थान भाजपा प्रमुख

आंतरिक कलह से जूझ रहा विपक्ष जनता का समर्थन खो रहा: राजस्थान भाजपा प्रमुख

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:08 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:08 PM IST

जयपुर, एक जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि विपक्षी दलों पर की आंतरिक कलह जनता के बीच उनके विश्वास को कम कर रही है और सत्तारूढ़ पार्टी को मजबूत कर रही है।

नये साल के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विकसित राजस्थान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्यसभा सदस्य राठौड़ ने कहा कि भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत हुई है और देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है, जो अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से प्रगति कर रहा है।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जल प्रबंधन, बिजली आपूर्ति, रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसान कल्याण जैसे क्षेत्रों में बहुत कम समय में कई ‘ऐतिहासिक निर्णय’ लिए हैं।

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा, ‘विपक्षी दल आंतरिक कलह से त्रस्त हैं, जिससे जनता का उन पर भरोसा लगातार कम हो रहा है और भाजपा के लिए समर्थन मजबूत हो रहा है।’

राजस्थान रिफाइनरी परियोजना पर राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान हुए समझौतों ने राज्य पर भारी वित्तीय बोझ डाल दिया था।

राठौड़ ने पिछली अशोक गहलोत नीत सरकार पर परियोजना की लागत बढ़ाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली वर्तमान भाजपा सरकार राज्य के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी।

भाषा

नोमान माधव

माधव