कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शासकीय दफ्तरों में रहेगा अवकाश, इस वजह से सरकार ने जारी किया आदेश
कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शासकीय दफ्तरों में रहेगा अवकाश : Order to close all School-College and Govt Office due to Ganesh Visarjan
Govt office and School-College will Closed
हैदराबादः Order to close all School-College 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति उत्सव का 9 सितंबर 2022 अनंत चतुर्दशी पर समापन हो जाएगा। 10 दिन तक देशभर में गणेश महोत्सव की धूम रहती है। अनंत चतुर्दशी पर शुभ मुहूर्त बप्पा का विसर्जन किया जाता है और उनसे अगले बरस जल्द आने की कामना करते हैं। इसी बीच तेलंगाना सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर 9 सितंबर को सरकारी दफ्तरों, एजुकेशन इंटीट्यूट के लिए छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, उपराज्यपाल ने दिया सीएम के खिलाफ ये आदेश
Order to close all School-College जारी आदेश के मुताबिक यह छुट्टी हैदराबाद सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी जिलों के लिए हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में यह आदेश लागू नहीं होगा। सरकार का कहना है कि कल की छुट्टी के बदले 12 नवंबर को कार्य दिवस होगा।
Telangana govt announces holiday for govt. offices/educational institutes in Hyderabad &
Secunderabad, Ranga Reddy and Medchal-Malkajgiri Districts on September 9, in view of Ganesh idols immersion. 12th November will be a working day in lieu of tomorrow's holiday, says the govt. pic.twitter.com/kuEx8dvhVs— ANI (@ANI) September 8, 2022
विसर्जन का सही तरीका
नदी, तालाब, या घर में गणपति की मूर्ति को जल में झटके से न डाले। धीर-धीरे प्रतिमा को विसर्जित करें। एकदम से मूर्ति छोड़ने पर टूट सकती है, जो अपशकुन माना गया है। ऐसा करने से बप्पा नाराज हो जाते हैं। घर में अगर विसर्जन कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि मूर्ति के हिसाब से बर्तन लें। और उसमें इतना पानी डाले की प्रतिमा पूरी डूब जाए। अब इस पानी को किसी गमले या पवित्र पेड़ में डालें। ध्यान रहे इस पर किसी के पैर न लगें।
गणेश विसर्जन में इन रंगों की मनाही
गणेश जी को शुभता का प्रतीक माना गया है। शास्त्रों में पूजा पाठ में काले रंग के कपड़े अशुभ माने जाते हैं, इसलिए विसर्जन के समय काले रंग का इस्तेमाल न करें।

Facebook



