‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन जी’ लिखकर SDO ने ऑफिस में लगाई लादेन की तस्वीर, कहा- आतंकवादी गुरु है हमारा
'श्रद्धेय ओसमा बिन लादेन जी' लिखकर SDO ने ऑफिस में लगाई लादेन की तस्वीर! 'Osama Bin Laden is My Guru' SDO glorifying Osama
फर्रुखाबाद: ‘Osama Bin Laden is My Guru’ अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में तबाही मचाने वाले अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत हो चुकी है। लेकिन आज भी आतंकी संगठन लादेन को भगवान की तरह मानता है। लेकिन क्या आप ऐसा सोच सकते हैं कि कोई सरकारी कर्मचारी भी लादेन को अच्छा इंसान मनाता होगा? वो भी भारत में। नहीं न, लेकिन ऐसा हुआ है। फर्रुखाबाद जिले के एसडीओ ने लादेन को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ जूनियर इंजीनियर मानते हुए उनकी तस्वीर अपने दफ्तर में लगा दी थी। इसकी जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।
Read More: उड़ते विमान में एक यात्री ने दूसरे पर किया पेशाब! जमकर चले लात-घूंसे, जानें पूरा माजरा
‘Osama Bin Laden is My Guru’ मिली जानकारी के अनुसार रवीन्द्र प्रकाश गौतम दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में SDO के पद पर पदस्थ थे। बीते दिनों उन्होंने अपने दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगा रखी थी और इस तस्वीर के नीचे लिखा था, ‘श्रद्धेय ओसमा बिन लादेन जी, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता। इस तस्वीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया। वीडियो की जांच के बाद जब आरोपों में सत्यता पाई गई तो अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रवीन्द्र को सस्पेंड कर दिया और उनके दफ्तर से लादेन की तस्वीर भी हटवा दी।
वहीं इस मामले को लेकर जब एसडीओ रवीन्द्र प्रकाश गौतम ने अपने बचाव में कहा कि “कोई भी किसी को भी अपना गुरू मान सकता है। आंतकवादी ओसामा बिन लादेन हमारा गुरु है। फोटो यदि हट जाएगी तो फिर से दूसरी लग जाएगी। मेरे पास की कई कॉपियां हैं। दफ्तर में भी लादेन की ये तस्वीर मैंने ही लगाई थी।”

Facebook



