हमारी तीन महीने की मेहनत से भाजपा को गुजरात में बड़ा झटका-राहुल

हमारी तीन महीने की मेहनत से भाजपा को गुजरात में बड़ा झटका-राहुल

  •  
  • Publish Date - December 19, 2017 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के अगले दिन आज गुजरात की जनता का आभार जताया। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को ये मैसेज दिया है कि जो गुस्सा आप में है, ये आपके काम नहीं आएगा और इसे प्यार हरा देगा। राहुल ने कहा कि मोदी जी को विश्वसनीयता की समस्या है और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत प्यार दिया, सबसे बड़ी बात ये सिखाई कि आपकी लड़ाई में जितना भी गुस्सा हो, पैसा हो, उसको आप प्यार से टक्कर दे सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीन-चार महीने पहले जब मैं गुजरात गया था तो ये कहा गया कि कांग्रेस तो बीजेपी का मुकाबला ही नहीं कर सकती, हमने कड़ी मेहनत की और देखिए कि गुजरात के चुनाव नतीजों से कैसे भाजपा को बड़ा झटका लगा है।


राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के नतीजे उनके और कांग्रेस के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि हम हार गए, लेकिन अगर थोड़ी मेहनत और करते तो जीत सकते थे, थोड़ी कमी रह गई।


राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता मोदी जी के मॉडल से नाखुश है, मार्केटिंग और प्रोपेगेंडा बहुत अच्छा है, लेकिन अंदर से ये खोखला है।


आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 22 साल में सबसे कम सीटें मिली हैं और उसने सत्ता में रहने के दौरान पहली बार सौ से कम सीटों के साथ हासिल की है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस बार 99 जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24