दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के अगले दिन आज गुजरात की जनता का आभार जताया। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को ये मैसेज दिया है कि जो गुस्सा आप में है, ये आपके काम नहीं आएगा और इसे प्यार हरा देगा। राहुल ने कहा कि मोदी जी को विश्वसनीयता की समस्या है और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत प्यार दिया, सबसे बड़ी बात ये सिखाई कि आपकी लड़ाई में जितना भी गुस्सा हो, पैसा हो, उसको आप प्यार से टक्कर दे सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तीन-चार महीने पहले जब मैं गुजरात गया था तो ये कहा गया कि कांग्रेस तो बीजेपी का मुकाबला ही नहीं कर सकती, हमने कड़ी मेहनत की और देखिए कि गुजरात के चुनाव नतीजों से कैसे भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
3-4 months back when we went to Gujarat it was said that Congress cannot fight BJP, 3-4 months we did hard work and you have seen the results BJP has suffered a massive jolt: Rahul Gandhi #GujaratVerdict pic.twitter.com/VtpI9Dsra9
— ANI (@ANI) December 19, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के नतीजे उनके और कांग्रेस के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि हम हार गए, लेकिन अगर थोड़ी मेहनत और करते तो जीत सकते थे, थोड़ी कमी रह गई।
Hamare liye kaafi acha result hai, theek hai haar gaye, jeet sakte the, wahan thodi kami hogai: Congress President, Rahul Gandhi on Gujarat elections #GujaratVerdict pic.twitter.com/UxEE37Szuo
— ANI (@ANI) December 19, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात की जनता मोदी जी के मॉडल से नाखुश है, मार्केटिंग और प्रोपेगेंडा बहुत अच्छा है, लेकिन अंदर से ये खोखला है।
I got to know that people in Gujarat do not approve of Modi Ji’s model, the marketing & propaganda is very good but it is hollow from the inside, they could not answer our campaign: Rahul Gandhi pic.twitter.com/RGkMYywjEf
— ANI (@ANI) December 19, 2017
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 22 साल में सबसे कम सीटें मिली हैं और उसने सत्ता में रहने के दौरान पहली बार सौ से कम सीटों के साथ हासिल की है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस बार 99 जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली हैं।
वेब डेस्क, IBC24