तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान

तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 09:43 PM IST

हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 85 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने दी।

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और रात आठ बजे की स्थिति के अनुसार मतगणना जारी थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 54,40,339 पात्र मतदाताओं में से 46,70,972 ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया और इस तरह से 85.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) महेश एम. भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।’’

ग्राम पंचायत के 3,911 पद और 29,917 वार्ड सदस्य सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक हुआ।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने राज्य भर में अधिकतर सरपंच पदों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की शानदार जीत का दावा करते हुए कहा कि नतीजे सरकार के शासन पर ग्रामीण मतदाताओं के भरोसे को दिखाते हैं।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, गौड़ ने नतीजों पर संतोष जताते हुए कहा कि लोगों का फैसला कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन पर स्पष्ट मंजूरी है। उन्होंने सफलता का श्रेय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं के समन्वित प्रयासों के साथ-साथ गांव स्तर तक क्रियान्वित अच्छी तरह से योजनाबद्ध प्रचार रणनीतियों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने कल्याण, सामाजिक न्याय और विकास के नारे को स्पष्ट जनादेश दिया है। पंचायत चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की प्रबल जीत इसका मजबूत प्रतीक है।’’

गौड़ ने कहा कि सरपंच चुनावों के पहले और दूसरे चरण के नतीजों से जमीनी स्तर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक असर का पता चलता है और ये तेलंगाना में कांग्रेस को और मजबूत करने के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति का काम करेंगे।

इससे पहले, 11 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 84.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में 11, 14 और 17 दिसंबर को चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया था।

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद, जिसमें राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, ग्राम पंचायत चुनाव को कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

भाषा अमित नरेश

नरेश