‘सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल हम करते हैं’… जानें ओवैसी ने क्यों कही ये बात

Owaisi said we use most condoms : RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली : Owaisi said we use most condoms : RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि गिर रही है। उन्होंने ये बात विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण में जनसंख्या का मुद्दा उठाने पर कही। मोहन भागवत कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, बेवजह घर से ना निकले 

सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल कौन करता है

Owaisi said we use most condoms :  एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा, मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है। तुम बेकार में टेंशन में मत डालो, नहीं बढ़ रही है। आबादी गिर रही है हमारी…। मुसलमानों का TFR गिर रहा…।’ उन्होंने कहा कि दो बच्चे पैदा करने के बीच सबसे ज्यादा अंतर मुसलमान रख रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘सबसे ज्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा? हम इस्तेमाल कर रहे। मोहन भागवत इसपर नहीं बोलेंगे।’

यह भी पढ़े : सैलरी कम है.. ऊपर से कर्ज भी बढ़ा रहा मुश्किल? परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा ये टिप्स! जानें अभी 

मोहन भागवत ने बयान में कही थी ये बातें

Owaisi said we use most condoms :  भागवत ने भाषण के दौरान जनसांख्यिकी असंतुलन पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था, ’75 वर्ष पूर्व हमने इसका अनुभव किया ही है और 21वीं सदी में जिन तीन नए स्वतंत्र देशों का अस्तित्व विश्व में हुआ, ईस्ट तिमोर, दक्षिणी सुडान और कोसोवा, वे इंडोनेशिया, सुडान और सर्बिया के एक भूभाग में जनसंख्या बिगड़ने का ही परिणाम है।’

यह भी पढ़े : बाबर आजम ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड, विराट और रोहित को छोड़ा पीछे 

Owaisi said we use most condoms : उन्होंने कहा, ‘जब-जब किसी देश में जनसांख्यिकी असंतुलन होता है तब-तब उस देश की मौगोलिक सीमाओं में भी परिवर्तन आता है। जन्मदर में असमानता के साथ-साथ, लालच, लोभ, जबरदस्ती से चलने वाला मतांतरण व देश में हुई घुसपैठ भी बड़े कारण हैं।’ संघ प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के साथ-साथ पांथिक आधार पर जनसंख्या संतुलन भी जरूरी मुद्दा है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें