पहलगाम हमला: जम्मू कश्मीर के शोपियां में पोस्टर लगाकर आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी गई

पहलगाम हमला: जम्मू कश्मीर के शोपियां में पोस्टर लगाकर आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी गई

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 03:08 PM IST

(तस्वीर के साथ)

श्रीनगर, 13 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगाये गए हैं जिनमें पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। उक्त हमले में 26 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर जिले में कई स्थानों पर चिपकाये गए इन पोस्टर में तीन आतंकवादियों की तस्वीरें हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल बैंसरन में हमले को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि पोस्टर में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने को कहा गया है और जानकारी देने पर 20 लाख रुपये से अधिक का इनाम देने की पेशकश की गई है।

उर्दू में लिखे इन पोस्टर में आतंकवादियों का पता लगाने में लोगों की मदद मांगी गई है और कहा गया है कि ‘‘जिन लोगों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।’’

तेईस अप्रैल को पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन व्यक्तियों के स्केच जारी किए थे।

अधिकारियों ने कहा कि ये आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है और ये सभी पाकिस्तानी हैं।

उनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं और वे पुंछ में आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे।

भाषा

अमित मनीषा

मनीषा