Pakistan Retaliation/ Image Source- IBC24
Pakistan Retaliation: जम्मू, कश्मीर। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं, भारत द्वारा लिए जा रहे एक्शन से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। पुंछ में पाक की तरफ से गोलीबारी की जा रही है।
जानकारी मिली है की पाकिस्तानी सेना निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रही है। पुंछ में पाक की तरफ से गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तानी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गोलीबारी में घरों को भी नुकसान पहुंचा है। कई वाहन जल गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास आम कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है। तोपखाने की गोलाबारी में एक कश्मीरी नागरिक का पूरा घर जलकर खाक हो गया।
रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई की है।