Pakistani Youth Arrested In Barmer: पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक, करना चाहता था ये काम, चढ़ गया सुरक्षा बल के हत्थे
Pakistani Youth Arrested In Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में एक पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया।
Pakistani Youth Arrested In Barmer | Image- IBC24 News File
- बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया।
- पाकिस्तानी युवक तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था।
- गांव वालों की सूचना पर युवक को हिरासत में ले लिया गया।
Pakistani Youth Arrested In Barmer: जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में एक पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार यह पाकिस्तानी युवक तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आया था। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि स्थानीय गांव वालों की सूचना पर युवक को हिरासत में ले लिया गया।
युवक ने कैसे पार किया बॉर्डर
Pakistani Youth Arrested In Barmer: उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के मीठी इलाके के नयातला गांव का रहने वाला हिंदला (24) अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा की तारबंदी पार करके भारतीय इलाके में करीब 200 मीटर अंदर आ गया था। वह बुधवार सुबह एक सीमावर्ती गांव में गाय के बाड़े में छिपा हुआ मिला।
गांव वालों ने दी सुरक्षा बल को सूचना
Pakistani Youth Arrested In Barmer: गांव वालों ने सुबह-सुबह संदिग्ध युवक को देखा तो सीमा सुरक्षा बल को सूचना दी। जवानों ने मौके पर पहुंच उसे हिरासत में लिया और शुरुआती पूछताछ की। अभी तक उसके पास से कोई संदिग्ध चीज़ बरामद नहीं हुई है। शुरुआती पूछताछ के बाद, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसे आगे की जांच के लिए सेड़वा थाना पुलिस को सौंप दिया। एजेंसियां उसके संभावित रास्ते की जांच कर रही हैं जिसके जरिए वह आया होगा। एजेंसियां उसके भारतीय सीमा में घुसने के कारणों का भी पता लगाएंगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- School Time Latest News: अब एक घंटे पहले होंगी स्कूलों की छुट्टी, इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
- Petrol Diesel Price Today 27 November: पानी पाउच की कीमत में यहां मिल रहा पेट्रोल! टंकी फुल करवाने के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपए, जानिए देश-दुनिया में कितने रुपए में बिक रहा ईंधन
- Imran Khan Latest News: हवालात में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या? जेल प्रशासन ने कह दी ये बड़ी बात, कल समर्थकों ने किया था प्रदर्शन

Facebook



