Masood Azhar News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार अब से खुलकर स्वीकार करते हैं कि भारत ने कभी किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया। ये बात अब खुद जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने स्वीकारी है। इलियास ने खुलकर कहा भारतीय सेना के हमले में आतंकियों का कीमा बन गया।
हथियारबंद लोगों से घिरा जो शख्स चिल्ला चिल्लाकर अपनी पीड़ा सुना रहा है। वो और कोई नहीं बल्कि जैश ए मोहम्मद का कमांडर इलियास कश्मीरी है। जो इस खूद कबूल रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के हमले में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार का खात्मा हो गया।
जाहिर है बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। जहां 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ब्रह्मोस मिसाइल से निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों का ये पूरा अड्डा तबाह हो गया। इसी अड्डे में आतंकी मसूद अजहर का परिवार रहता था। सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरों में भी इसकी सबूत मिली थी।
हमले के बाद भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरेशी ने प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की कि बहावलपुर में सेना के टारगेट पर जैश का मुख्यालय था। ऑपरेशन सिंदूर के महीनों बाद अब जैश कमांडर ने भी माना कि 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर की फैमिली का कीमा बन गया था।