पलानीस्वामी, अन्नाद्रमुक सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

पलानीस्वामी, अन्नाद्रमुक सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

चेन्नई, 19 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक की बुधवार को विरोधाभासी तस्वीर देखने को मिली जब पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम विधानसभा सत्र में हिस्सा लेते दिखे जबकि उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी इस मांग को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे थे कि विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी के सदन के उप नेता के तौर पर पन्नीरसेल्वम की मान्यता खत्म कर देनी चाहिए।

मुख्य विपक्षी दल ने आज तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के अंतिम दिन का बहिष्कार किया था। पार्टी की मांग है कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी से निकाले जा चुके पनीरसेल्वम की जगह आर.बी. उदयकुमार को सदन का उप नेता स्वीकार करें।

काली कमीज और सफेद धोती पहने अन्नाद्रमुक के सदस्य बड़ी संख्या में यहां के ऐतिहासिक वल्लुवर कोट्टम में एकत्र हुए और अपनी मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया।

पुलिस ने बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव पलानीस्वामी और पार्टी के सदस्यों को हिरासत में ले लिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी सदस्यों को यहां के राजारत्नम स्टेडियम में ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर पनीरसेल्वम के माध्यम से अन्नाद्रमुक को ‘बर्बाद’ करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (एम. अप्पावु) ने कहा है कि पन्नीरसेल्वम सदन के उप नेता पद पर बने रहेंगे। यह अन्याय और पक्षपात है क्योंकि पन्नीरसेल्वम को तीन महीने पहले ही पार्टी से निकाला जा चुका है।”

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश