पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु), 22 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद जल्द से जल्द राज्य के सभी वर्गों के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यहां एक आधिकारिक यात्रा के दौरान पलानीस्वामी ने कहा, ” मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि जितने जल्दी टीका विकसित होता है (और राज्यों को उपलब्ध होता है) तमिलनाडु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और सरकार इसका खर्च वहन करेगी।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में भारत को कोविड-19 का टीका प्राप्त होने की उम्मीद है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा