PAN card recognized as official identity card

Budget 2023 Govt proposes PAN Card As Common Identifier: पैन कार्ड को आधिकारिक पहचान पत्र के तौर पर मिली मान्यता, सिंगल बिजनेस आईडी के रूप में कर सकेंगे इस्तेमाल

PAN card recognized as official identity card, can be used as single business ID : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-23 में किया एलान Budget 2023 Govt proposes PAN Card As Common Identifier, PAN card recognized as official identity card

Edited By :   Modified Date:  February 1, 2023 / 01:53 PM IST, Published Date : February 1, 2023/1:27 pm IST

Budget 2023 Govt proposes PAN Card As Common Identifier, PAN card recognized as official identity card: दिल्ली :देश की जनता के लिए आज बड़ा दिन है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है । इस बजट में वित्त मंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए कई बड़े एलान किए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब पैन कार्ड को आधिकारिक पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी गई है। जिसके अनुसार आप पैन कार्ड को सिंगल बिजनेस आईडी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : Electric Union Budget 2023: वित्तमंत्री का बड़ा एलान, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, LED टीवी और मोबाइल के भी घटेंगे दाम

Budget 2023 Govt proposes PAN Card As Common Identifier, PAN card recognized as official identity card

सिंगल बिजनेस आईडी के तौर पर मिली मान्यता

पैन कार्ड को मिली मान्यता का इस्तेमाल अब सभी सरकारी महकमों के डिजिटल कामों के लिए पैन कार्ड को आम पहचान पत्र के रूप में अब स्वीकार किया जाएगा। इस बात की घोषणा खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान किया। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन कार्ड अब सभी सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक कॉमन बिजनेस आईडी होगा। यह बिजनेस करने में आसानी की सुविधा प्रदान करेगा और इसे कानूनी जनादेश के साथ लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Budget 2023 : देश के लाखों युवाओं को खास तोहफा, तीन सालों तक मिलेगा भत्ता, बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा

PAN card recognized as official identity card: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा यूनिफाइड फाइलिंग प्रोसेस सेटअप किया जाएगा, ताकि रिटर्न भरने वालों की पसंद के अनुसार एजेंसियां एक सामान्य पोर्टल से डेटा प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही आधार डिजीलॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा। केवाईसी की प्रक्रिया को भी आसान बनाई जाएगी। बता दें कि वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद निश्चित तौर और देश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

 

 
Flowers