‘पापा की परी’ ने ट्रैफिक पुलिस को दिया चकमा, स्कूटी पकड़ने के चक्कर में रोड पर ही गिरा पुलिसकर्मी
'पापा की परी' ने ट्रैफिक पुलिस को दिया चकमा, चक्कर में रोड पर ही गिरा पुलिसकर्मी! 'Papa Ki pari' escaped by dodging the traffic police
नई दिल्ली: ‘Papa Ki pari’ escaped सोशल मीडिया की दुनिया अजीबोगरीब वीडियो से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है। कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कुछ आंखें नम कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक स्कूटी सवार युवती ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर फरार होते नजर आ रही है।
‘Papa Ki pari’ escaped वायरल हो रहे चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की रोड पर आराम से स्कूटी ड्राइव कर रही है कि तभी उसे सामने से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी रुकने का इशारा करता है। लेकिन लड़की उसे अनदेखा करती है और बराबर से निकलने की कोशिश करती है, मगर पुलिसकर्मी स्कूटी को पीछे से पकड़कर रोकने की कोशिश करता है और नाकाम हो जाता है। देख सकते हैं कि थोड़ा आगे खड़े अन्य पुलिसकर्मी भी उसे रोकने की पुरजोर कोशिश करते हैं मगर अपनी चालाकी से लड़की सभी को चकमा देकर लड़की वहां से निकल जाती है।
View this post on Instagram

Facebook



