CM Kejariwal Tihar Jail News: ‘केजरीवाल जी अपना टूथब्रश साथ ले जाना, मुँह साफ़ रखना जरूरी हैं’.. जानें किस BJP नेता ने कसा दिल्ली के CM पर तंज
वही इस बीच बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर और भाजपा नेता परेश रावल ने अपने एक्स पोस्ट अपर सीएम केजरीवाल तंज कसा हैं।
Paresh Rawal taunt on CM Kejriwal
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत एक जून एक को खत्म हो गया और अब आज उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून तक के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत दी थी, जो कि कल अंतिम चरण के मतदान के साथ ही खत्म हो गया। अब उन्हें वापस जेल जाना होगा।
Paresh Rawal taunt on CM Kejriwal
हालांकि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर अंतरिम परमानेंट जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी जिसके बाद सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली की कोर्ट अब अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला 5 जून को सुनाएगी, इस स्थिति में उन्हें वापस जेल जाना पड़ेगा। बता दें कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे लगातार जेल में हैं।
परेश रावल ने कसा तंज
वही इस बीच बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर और भाजपा नेता परेश रावल ने अपने एक्स पोस्ट अपर सीएम केजरीवाल तंज कसा हैं। उन्होंने लिखा है, ‘अरविंद जी उम्मीद है कि आपने अपना बैग पैक कर लिया होगा? टूथब्रश ले जाना मत भूलना क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आप अपना मुंह साफ रखें!’
Arvind ji hope you have packed your bags ? Don’t forget the toothbrush as it’s very important that you keep your Mouth clean !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 1, 2024

Facebook



