Passengers please note, Railways canceled these trains

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यहां देखें कहीं आपकी भी ट्रेन तो नहीं हुई कैंसिल

Train Canceled: भारतीय रेलवे ने आज 125 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 20, 2022/1:47 pm IST

Train Canceled: भारतीय रेलवे ने अपने वेबसाइट पर 20 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट अपलोड कर दी है। इन ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द किया गया है। हालाकि ज्‍यादातर ट्रेनें मरम्‍मत और रखरखाव की वजह से कैंसिल की गई हैं।

अगर आप 20 जुलाई बुधवार को ट्रेन से कही यात्रा करने का सोच रहें हैं, तो जान लें कि भारतीय रेलवे ने आज 125 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह ट्रेनें बिहार के दरभंगा समेत छपरा, बरौनी जैसे शहरों के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहर से होते हुए पुणे, कोलकाता और महाराष्‍ट्र को जाती हैं। इसके साथ ही रेलवे ने 21 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया है और 5 ट्रेनों के रूट बदल दी हैं।

Read more: महंगाई को लेकर महिला सांसद का प्रदर्शन, केंद्र पर साधा जमकर निशाना..अंदाज देख दंग रह जाएंगे आप

Train Canceled: जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, वह दानपुर, हावड़ा, गाजियाबाद समेत नई दिल्‍ली के लिए सफर करती हैं। जबकि रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनें छपरा, कानुपर सेंट्रल, मधुरई, गोरखपुर, लखनऊ, रक्‍सौल, गुहावटी, अहमदाबाद, महाराष्‍ट्र, बांद्रा और बलिया के लिए चलती हैं। अगर आपने भी इन जगहों को जाने के लिए टिकट बुक करा लिया है तो यहां कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट एक बार जरुर देख लें।

20 जुलाई को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

01535 , 01536 , 01537 , 01538 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03094 , 03591 , 03592 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05334 , 05366 , 06977 , 06980 , 07594 , 07595 , 07793 , 07794 , 07853 , 07854 , 07906 , 07907 , 08168 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 10101 , 10102 , 12757 , 12758 , 12904 , 12926 , 12948 , 15231 , 15232 , 15612 , 15615 , 15616 , 15777 , 15778 , 15887 , 15888 , 17003 , 17004 , 17011 , 17012 , 18108 , 18176 , 18201 , 18204 , 18257 , 18258 , 19020 , 19575 , 20472 , 20502 , 22165 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31617 , 31622 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37731 , 37732 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786

Train Canceled: अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाईट पर जाकर सर्च कर सकतें हैं। इसमें आप कैंसिल हुई ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची भी देख सकते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें