Passengers will be able to take tickets by paying through UPI
Passengers will be able to take tickets by paying through UPI : नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर UPI से भुगतान करने की सुविधा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल और निर्बाध करना है।
Passengers will be able to take tickets by paying through UPI : यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन पर ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ UPI ऐप के माध्यम से कर सकेंगे, जैसे वह दैनिक जीवन में मॉल, दुकानों पर इसका उपयोग करते हैं। DMRC ने यूपीआई सेवा नोएडा और गाजियाबाद खंड में चुनिंदा टिकट वेंडिंग मशीनों पर 2018 में शुरू की थी।