पटनायक ने 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

पटनायक ने 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 12:25 AM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 12:25 AM IST

भुवनेश्वर, 26 मार्च (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने गृह जिले गंजाम में कुल 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने गंजाम की अपनी यात्रा के दौरान कबीरसूर्यनगर और छत्रपुर के अलावा अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंजिली में अलग-अलग रैलियां कीं, जिनमें ज्यादातर विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

अस्का की सांसद प्रमिला बिसोई ने लोगों से 2024 के आम चुनाव के बाद पटनायक को लगातार छठी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

पटनायक ने छत्रपुर में 1,000 करोड़ रुपये, हिंजिली में 590 करोड़ रुपये और कबीरसूर्यानगर में 316 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

भाषा

जितेंद्र जितेंद्र पारुल

पारुल