जनता ‘अर्जुन’ है, प्रधानमंत्री का चक्रव्यूह तोड़ेगी और हर अत्याचार का जवाब देगी: राहुल

जनता ‘अर्जुन’ है, प्रधानमंत्री का चक्रव्यूह तोड़ेगी और हर अत्याचार का जवाब देगी: राहुल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 03:54 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैंक खातों में ग्राहकों द्वारा न्यूनतम बैंलेंस नहीं रखने पर जुर्माना लगाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चक्रव्यूह तोड़ेगी तथा हर अत्याचार का जवाब देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता अभिमन्यु नहीं है, बल्कि अर्जुन है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा को एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में औसत मासिक न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने के लिए जमाकर्ताओं पर 2,331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की ‘खाली जेब’ भी काटी जा रही है। मित्र उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर देने वाली सरकार ने ‘न्यूनतम बैलेंस’ तक नहीं रख पा रहे गरीब भारतवासियों से 8500 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ ‘जुर्माना तंत्र’ मोदी के चक्रव्यूह का वह द्वार है जिसके ज़रिए आम भारतीय की कमर तोड़ने की कोशिश हो रही है। पर याद रहे भारत की जनता अभिमन्यु नहीं, अर्जुन है, वह चक्रव्यूह तोड़ कर आपके हर अत्याचार का जवाब देना जानती है।’’

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा