पद्यभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और पंडित सलिल भट्ट की प्रस्तुत से मंत्रमुग्ध हुए लोग

पद्यभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और पंडित सलिल भट्ट की प्रस्तुत से मंत्रमुग्ध हुए लोग

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 06:13 PM IST

जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मंगलवार को ग्रैमी पुरस्कार विजेता और पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट और सात्विक वीणा के रचयिता पंडित सलिल भट्ट ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को भारतीय शास्त्रीय संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह विशेष संगीत कार्यक्रम विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) और भारत के बीच सहयोग की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिनेवा स्थित भारतीय दूतावास और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित किया गया था।

एक बयान के अनुसार, उनकी प्रस्तुति का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत की भावपूर्ण धुनों के माध्यम से वैश्विक सद्भाव का संदेश फैलाना था।

दोनों के साथ तबला वादक पंडित हिमांशु महंत की लय ने वाद्ययंत्रों के बीच भावनात्मक संवाद को और भी मधुर बना दिया।

इसके अलावा कुटला खान मंगनियार ने क्षेत्रीय तड़का लगाते हुए राजस्थानी लोक धुनों की भावना को जीवंत किया।

इस कार्यक्रम में 190 से अधिक देशों के राजनयिकों, मंत्रियों और सांस्कृतिक हस्तियों ने भाग लिया। भाषा कुंज

जोहेब

जोहेब