लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है…

लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा : People have made up their mind to oust this poor performing government

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 12:36 AM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 09:12 AM IST

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।” उन्होंने कहा, “यह सभी मोर्चों पर विफल रही है।”

यह भी पढ़े :  Holi Special Trains: अब परिवार के साथ मना सकेंगे ‘होली’, रेलवे ने शुरू की 8 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट 

कांग्रेस के राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा “अच्छे दिन” का वादा करके सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा, “आठ साल बाद भी लोग अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं… युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। महंगाई बढ़ गई है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है।” पार्टी के एक अन्य विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार ने असंध में एक पशु चिकित्सालय का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ लॉलीपॉप देते हैं।”

यह भी पढ़े : इस महिला ने खुलेआम विराट कोहली को किया KISS, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो