वर्धमान, 18 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को सफेद दाढ़ी चाहिए, सफेद साड़ी नहीं।
Read More News: राजधानी में मौत का अस्पताल ! पल भर में हो गया अमंगल…5 मौत .. जिम्मेदार कौन?
घोष का इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफेद दाढ़ी की ओर था। वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी सफेद साड़ी और हवाई चप्पलें पहनने के लिए जानी जाती हैं।
Read More News: कैसे हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी? पता लगाने में नकाम पुलिस और अस्पताल प्रबंधन
घोष ने पूर्वी वर्धमान जिले के भातार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”सफेद साड़ी और हवाई चप्पलें वर्षों तक पश्चिम बंगाल की जनता को मूर्ख बनाती रहीं। इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्हें अब सफेद साड़ी नहीं चाहिए, अब उन्हें सफेद दाढ़ी चाहिए, जो सोनार बांग्ला बनाएगी।”
Read More News: हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन