हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो...रेमडेसिवीर दिला देंगे...बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन | Fake Remedesiveer Injection stopped by youth with 47 thousand

हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन

हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो...रेमडेसिवीर दिला देंगे...बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 18, 2021/6:12 pm IST

भोपालः प्रदेश की राजधानी भोपाल से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंजेक्शन के लिए भटक रहे मरीज के परिजनों को पहले विश्वास दिलाया कि वे इंजेक्शन दिला देंगे, लेकिन कुछ ज्यादा पैसे लगेंगे। अब जान के सामने पैसों की क्या कीमत परिजन झांसे में आ गए। आपदा को अवसर बनाते हुए आरोपियों ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन थमा दिया और 47 हजार लूट लिए। 

Read More: राजधानी में मौत का अस्पताल ! पल भर में हो गया अमंगल…5 मौत .. जिम्मेदार कौन?

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के बाद भोपाल में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। दरसअल इलाज कराने पिपरिया से भोपाल आए एक परिवार को दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाया है। मरीज के परिजन दिनभर रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए भटकते रहे। इस बीच हॉस्पिटल के बाहर देवदूत बनकर मिले युवक ने इंजेक्शन दिलाने का झांसा दिया औऱ 47 हज़ार रुपए ठग लिए। 

Read More: टोटल छत्तीसगढ़ हुआ लॉक, सुकमा में 1 मई तक रहेगी पाबंदी, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉकडाउन

वहीं, जब परिजन इंजेक्शन लेकर हॉस्पिटल डॉक्टर के पास पहुंचे, तब पता चला कि इंजेक्शन नकली है। परिजनों की मानें तो आरोपियों मंडीदीप स्थित इंडस टाउन में किसी मेडिकल से इंजेक्शन दिलाया था। 

Read More: छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट ने लगाई लंबी छलांग, 14075 मरीज हुए स्वस्थ, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बनाया रिकॉर्ड, 170 की थमी सांसें