मणिपुर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का उग्रवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 1, 2022 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

इंफाल, एक मई (भाषा) मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कोडोमपोकपी लमखाई इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया और उग्रवादी को पकड़ लिया।

बयान के अनुसार, गिरफ्तार उग्रवादी को आगे की जांच के लिए नंबोल पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

भाषा फाल्गुनी पारुल

पारुल