CG Hasdeo Aranya Coal Mining: राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. CM भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार..
CG Hasdeo Aranya Coal Mining: राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. CM भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार
Permission for coal mining in Hasdeo Aranya
रायपुर: छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगलों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। राजस्थान के (Permission for coal mining in Hasdeo Aranya) उनके इस पोस्ट को शेयर कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि, छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश… राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए।
Chhattisgarh will provide coal to Rajasthan
सतत विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार…
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 12, 2024
बघेल ने शेयर किया राजस्थान के सीएम का पोस्ट
इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि, हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए। हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को बचाया। जंगलों को बचाने के लिए ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि, 39 ख़दानों को नीलामी सूची से हटा दिया जाए। अब देखिए कि, कैसे पेड़ काटने की सांय-सांय अनुमति मिल रही है। (Permission for coal mining in Hasdeo Aranya) राजस्थान के सीएम सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटने की अनुमति शीघ्र देने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा और अडानी मिलकर हरे भरे छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलना चाहते हैं। हम यूं ही नहीं कहते कि भाजपा छत्तीसगढ़ का हित चाहती ही नहीं।
सतत विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार…
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति हेतु हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 12, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



