Viral Video: ‘संकट’ आने वाला है… सचिवालय में CM पहुंचते ही चिल्‍लाने लगा शख्स, खुद के अंदर देवता के प्रवेश होने का किया दावा, देखें ये वीडियो

‘संकट’ आने वाला है... सचिवालय में CM पहुंचते ही चिल्‍लाने लगा शख्स, person claimed to be in trouble as soon as the CM reached the secretariat

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 02:09 PM IST

देहरादून : Viral Video उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार को अपने शरीर में देवता के प्रवेश का स्वांग रचने और ‘संकट’ आने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

Read More : CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, गर्भगृह में पहुंचकर की नारेबाजी, हुए निलंबित

Viral Video सूत्रों ने यहां बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सचिवालय पहुंचे ही थे, तभी वह व्यक्ति अपने शरीर में देवता के प्रवेश करने का स्वांग रचते हुए ‘‘संकट’’ आने का दावा करने लगा। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया । इस बारे में संपर्क किए जाने पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Read More : New Rule Digital Payment: अब UPI और डेबिट कार्ड से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा! ग्राहकों को इतना देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह व्यक्ति यह कहता दिखाई दे रहा है कि ‘संकट’ आने वाला है। इस व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है ।

उत्तराखंड सचिवालय में देवता का स्वांग रचने वाला व्यक्ति कौन था?

इस व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया।

यह घटना कब और कहां हुई?

यह घटना सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय, देहरादून में हुई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंचे थे।

क्या व्यक्ति के दावे की पुष्टि हुई है?

नहीं, व्यक्ति के ‘संकट’ आने के दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) भी नहीं मिली है।

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है?

हाँ, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह व्यक्ति यह कहते हुए दिख रहा है कि ‘संकट’ आने वाला है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था।