आज से ठीक एक महीने पहले सस्ता हुआ था पेट्रोल और डीजल, जाने आज कितना महंगा हुआ तेल
Petrol and diesel became cheaper : देश में लगातार महंगाई की मार से हर कोई परेशान है फिर चाहे वह सब्जी हो या सोना चांदी लेकिन इन सबके
नई दिल्ली : Petrol and diesel became cheaper : देश में लगातार महंगाई की मार से हर कोई परेशान है फिर चाहे वह सब्जी हो या सोना चांदी लेकिन इन सबके बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि पिछले एक महिन से पेट्रोल डीजल के भाव में कोई भी इफाजा नही हुआ।
एक्साइज डयूटी में कटौती के बाद सस्ता हुआ था तेल
Petrol and diesel became cheaper : आज ही के दिन ठीक एक महिने पहले 21 मई 2022 को सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक्साइज डयूटी कम की थी जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हुआ था। जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली थी। उसके ठीक एक महीने बाद 21 जून 2022 यानी आज ही दिन पेट्रोल डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। एक महिने से लगातर तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : अभिनेत्री केतकी चिताले को मिली जमानत, एक महीने बाद आएंगी जेल से बाहर
एक महीने से तेल की कीमत स्थिर
Petrol and diesel became cheaper : मुंबई से लेकर दिल्ली तक और यूपी से लेकर बिहार तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नही हुआ लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा हो गया फिर भी देश में स्थिती समान है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर रहा जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीट रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल कि किमात 111.35 रुपये लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर रहा है। इसके साथ भोपाल में पेट्रोल 108.65 और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गुरुग्राम में भी पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और नोएडा में 96.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



