नई दिल्ली । पेट्रोल डीजल के दाम में प्रतिदिन फेरबदल होते रहते है। किसी दिन पेट्रोल की कीमत में उछाल देखने को मिलती है, तो किसी दिन कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी बढ़ोतरी के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी है। देश के बिहार राज्य में पेट्रोली डीजल की कीमतों में थोड़ी नरमी दिख रही है। वहीं देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के बावजूद महाराष्ट्र और मेघालय को छोड़ बंगाल, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,यूपी समेत सभी राज्यों में 146वें दिन भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर में।
यह भी पढ़े : फायरिंग से दहला ये शहर, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत…
पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम
देहरादून 95.26 90.28
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.9
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
यह भी पढ़े : Nasha mukti abhiyan: हुक्का पीने का शोक रखने वालों के लिए ‘Bad News’, सरकार कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
धनबाद 99.99 94.78