15 year old vehicle no fuel from 1st july || Image- IBC24 News File
नई दिल्ली: 15 year old vehicle no fuel from 1st july: आज एक जुलाई से देशभर में कई नए नियम लागू किये गए हैं। इनमे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी और रेल किरायों में इजाफा जैसे फैसले शामिल है। इसी बीच राजधानी दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर है।
दरअसल आज से सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नए फैसले के मुताबिक़ आज से 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल व 10 साल से अधिक पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। सभी पेट्रोल पंप पर नोटिस भी लगा दिया गया है। साथ ही CCTV कैमरे और स्पीकर भी लगाए गए हैं। पुरानी कार चलाने वालों को 10 हजार जुर्माना देना होगा।
#WATCH | Delhi | A notice – ‘fuel will not be dispensed to end-of-life vehicles (ELVs) – 15-year-old petrol and 10-year-old diesel vehicles from July 1, 2025’, along with CCTV cameras and speakers, have been installed at petrol pumps in Delhi.
Visuals from a petrol pump in Baba… pic.twitter.com/Jax8G6r3vy
— ANI (@ANI) July 1, 2025
एक अधिकारी ने कि, “15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन (व्यक्तिगत) मंगलवार से ईंधन खरीदने से प्रतिबंधित रहेंगे। परिवहन विभाग ने ईओएल वाहनों को उन वाहनों के रूप में परिभाषित किया है, जो अब वैध रूप से पंजीकृत वाहन नहीं हैं, चाहे वे पेट्रोल, सीएनजी या डीजल पर चल रहे हों। (15 year old vehicle no fuel from 1st july) इनमें 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन भी शामिल हैं।”
सरकार ने यह कदम राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में उठाया है। सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सार्वजनिक परिवहन को तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जा रहा है, जिससे न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि दिल्ली के निवासियों को स्वच्छ और किफायती परिवहन भी मिलेगा।”