पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये

पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 12:04 AM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 12:04 AM IST

जयपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र के साथ दायर शपथ पत्र में यह जानकारी दी है।

इसके अनुसार पायलट की बैंक जमाओं में 182.68 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा में निवेश 249.66 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है। उनकी अचल संपत्ति 141.12 लाख रुपये है।

पायलट ने 19 नवंबर 2018 में दिए गए हलफनामे में अपनी बैंक जमाएं 51.80 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा आदि में निवेश 91.26 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 150.70 लाख रुपये बताई थी। तब उनकी अचल संपत्ति 221.98 लाख रुपये थी।

पायलट ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सालाना आय 64,34,470 रुपये बताई है। शपथ पत्र में सालाना आय में कमी-बढ़ोतरी होती दिखाई गई है। इसमें पायलट ने बताया कि उन्हें वेतन के अलावा कृषि आय, वित्तीय निवेश व ब्याज से आय होती है।

पायलट ने हलफनामे में खुद को ‘तलाकशुदा’ बताया है।

भाषा पृथ्वी कुंज संतोष

संतोष