यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म चौड़े किए गए: रेलवे बोर्ड

यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म चौड़े किए गए: रेलवे बोर्ड

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 09:24 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 09:24 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती भीड़, यात्रियों की आवाजाही और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार प्लेटफार्म को चौड़ा करने का काम निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कर लिया गया है।

बोर्ड ने कहा, ‘‘क्षमता बढ़ाने और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या पांच/छह और तीन/चार का चौड़ीकरण किया गया है।’’

बोर्ड ने कहा कि यह पहल गाजियाबाद स्टेशन पर बढ़ती यात्री संख्या को प्रबंधित करने, व्यस्त समय के दौरान सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने और रेलवे नेटवर्क के सबसे व्यस्त जंक्शनों में से एक पर समग्र सुरक्षा, सुविधा और परिचालन दक्षता में सुधार करने के लिए जारी प्रयासों का हिस्सा है।

बोर्ड ने किए गए कार्य का विवरण देते हुए बताया कि प्लेटफार्म संख्या पांच/छह की चौड़ाई मध्य भाग में लगभग चार मीटर और अंतिम भाग में लगभग 1.5 मीटर बढ़ाई गई है, जिससे कुल लंबाई लगभग 300 मीटर हो गई है।

इसी प्रकार, प्लेटफार्म संख्या तीन/चार को मध्य भाग में लगभग चार मीटर और अंतिम भाग में लगभग दो मीटर चौड़ा किया गया है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 200 मीटर है।

बोर्ड ने कहा, ‘‘इस परियोजना का पूरा होना यात्री बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और सुरक्षित एवं अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

भाषा खारी पवनेश

पवनेश