कृपया जानवरों की तरह व्यवहार न करें: ग्वालियर कॉन्सर्ट के दौरान बेकाबू भीड़ पर भड़के कैलाश खेर

कृपया जानवरों की तरह व्यवहार न करें: ग्वालियर कॉन्सर्ट के दौरान बेकाबू भीड़ पर भड़के कैलाश खेर

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 08:27 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने ग्वालियर में अपने संगीत कॉन्सर्ट में शामिल भीड़ को बेकाबू होते देख अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोक दी और श्रोताओं को “जानवरों की तरह व्यवहार न करने की सलाह दी।”

दरअसल, भीड़ में शामिल कुछ श्रोता अवरोधक फांदकर मंच की तरफ दौड़ पड़े, जिससे कैलाश भड़क गए।

कैलाश बृहस्पतिवार को तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर मेला मैदान में प्रस्तुति दे रहे थे।

कार्यक्रम से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें भीड़ को बेकाबू होते और कुछ श्रोताओं को सुरक्षा अवरोधकों को फांदकर मंच की तरफ दौड़ते देखा जा सकता है।

इसके बाद वीडियो में कैलाश अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोकते और श्रोताओं को सभ्य व्यवहार करने की सलाह देते हुए नजर आते हैं।

वह यह कहते हुए दिखते हैं, “हमने आपकी प्रशंसा की है और आप इतनी जानवरगिरी कर रहे हैं। जानवरगिरी मत कीजिए प्लीज… अगर कोई हमारे यंत्र या उपकरण के पास आया, तो हम शो बंद कर देंगे।”

यह पहली बार नहीं है, जब कैलाश के शो में इस तरह की अराजकता देखी गई। 2023 में कर्नाटक में उनके कॉन्सर्ट के दौरान दो लोगों ने उन पर पानी की बोतल फेंक दी थी।

भाषा तान्या पारुल

पारुल