पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकी धमाकों की साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से IED बरामद, रघुनाथ मंदिर भी निशाने पर, आतंकी गिरफ्तार

पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकी धमाकों की साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से IED बरामद, रघुनाथ मंदिर भी निशाने पर, आतंकी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

जम्मू। पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू में बस स्टैंड से 7 किलो आईईडी बरामद हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू में बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर धमाकों की साजिश थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है। एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है। जम्मू का प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर था।

ये भी पढ़ें: ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामला: अदालत ने दिशा रवि को पांच दिनों की पुलिस हिरासत म…

जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में IED धमाका करने आए 1 आतंकी को पकड़ा लिया। उसके कब्जे से यह 7 किलो विस्फोटक बरामद किया है। आतंकी का नाम सोहेल बशीर है जो पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला है। उसका संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। वह पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। आतंकी से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें: असम में सत्ता में आने पर कांग्रेस कभी भी सीएए लागू नहीं करेगी : राहुल

बता दें कि रघुनाथ मंदिर अब तक दो आतंकी हमले झेल चुका है, मंदिरों का शहर जम्मू हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहले भी दो आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसके चलते मंदिर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बावजूद इसके आतंकी मंदिर को निशाना बनाने किस राग में रहते हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू में बस स्टैंड के पास से सात किलोग्राम आईईडी मिला

सीमा पार बैठे आतंकी संगठन लगातार जम्मू संभाग में मंदिरों को निशाना बनाकर यहाँ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश में रहते हैं। इसी के चलते हाल ही में संभाग के राजौरी और पुंछ में मंदिरों पर हमले हुए हैं। इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू शहर था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>उसे IED लगाने के लिए 3-4 जगह बताई गई थी, जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल थे। इनमें से किसी एक जगह पर उसको IED रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था जिसे जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया: जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह <a href=”https://t.co/cDkynLMlWx”>https://t.co/cDkynLMlWx</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1360911649683644418?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 14, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>