प्रधानमंत्री ने ज्येष्ठ अष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने ज्येष्ठ अष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ज्येष्ठ अष्टमी के मौके पर देशवासियों, खासकर कश्मीरी पंडितों को शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर मैं सभी को, खासकर कश्मीरी पंडित समुदाय को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में ज्येष्ठ अष्ठमी तुल्लामुला में खीर भवानी मंदिर में मनाई जाती है। खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी हैं और हर साल ज्येष्ठ महीने की अष्टमी तिथि पर यहां विशेष पूजा और मेले का आयोजन किया जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप