प्रधानमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 09:24 AM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 09:24 AM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि की कामना की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘रथ यात्रा की सभी को शुभकामनाएं। हम इस पवित्र अवसर का उत्सव मना रहे हैं, ऐसे में भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे।’

प्रधानमंत्री ने ‘आषाढ़ी बीज’ के अवसर पर सभी को, खासतौर पर दुनिया भर में रहने वाले कच्छी समुदाय के लोगों को बधाई दी।

रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ से जुड़ा एक त्योहार है। यह उसी दिन मनाया जाता है, जिस दिन गुजरात के कच्छी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी वैभव

वैभव