पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की सात राज्यों में होगी स्थापना, 14 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

PM MITRA mega textile parks: देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इस परियोजना से देश में 14 लाख

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 05:21 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 05:21 PM IST

नई दिल्ली : PM MITRA mega textile parks: देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इस परियोजना से देश में 14 लाख से अधिक रोजगार सृजन होंगे। सरकार के इस मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क से कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से हो सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F
(फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें : धाकड़ खिला​ड़ी की कार की डिग्गी देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें, भरे पड़े थे नशीले इंजेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

PM MITRA mega textile parks: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देगा। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश आकर्षित करेगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।

यह भी पढ़ें : अब नहीं होगी कोई गड़बड़ी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगा लाभ 

इन राज्यों में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क

PM MITRA mega textile parks: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा उद्योग के लिए MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी है। पीएम मित्रा मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। इस स्कीम के तहत अगले पांच सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने इसके तहत 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। इससे सात लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इन पार्क्स को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है।

यह भी पढ़ें : BSP सुप्रीमों मायावती का बड़ा फैसला, पार्टी के सारे प्रवक्ताओं को पद से हटाया

एक्सपोर्ट मार्केट में आएगी बूम

PM MITRA mega textile parks: सरकार का मेगा इंटिग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क विकसित करने का उद्देश्य कपड़े तैयार करने से लेकर उनकी मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट सभी एक ही जगह से किया जाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि सारी बुनियादी सुविधाएं एक जगह होने से टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ी तादाद में रोजगार देने और एक्सपोर्ट मार्केट बूम आएगी। भारत में टेक्सटाइल सेक्टर बड़ी तादाद में रोजगार देता है। भारत दुनिया में कपड़ों का छठा बड़ा एक्सपोर्टर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें