Viksit Bharat Sankalp Yatra: PM मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया संबोधित, लाभार्थियों से की खास बातचीत

Ads

Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया संबोधित, लाभार्थियों से की खास बातचीत

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 02:15 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 02:15 PM IST

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra: अयोध्या। राम भक्तों का 500 साल का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। राम मंदिर को लेकर देशभर में गजब का उत्साह बना हुआ है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने 6 स्टाम्प जारी किए हैं। आपको बता दें कि आज राम मंदिर में रामलला की मूर्ति भी पहुंच गई है, जिसकी अब मूर्ति स्थापना की पूजा शुरू हो गई है। वहीं पीएम मोदी ने आज डाक टिकट जारी करने के बाद रामभक्तों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है।

Read more: Ram Mandir Pran Pratishtha: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट, भगवान राम की तस्वीर के साथ किताब भी किया रिलीज 

पीएम मोदी ने इस वीडियो में कहा कि राम मंदिर कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य मिला ये गर्व की बात है। आज 6 डाक टिकट जारी किए हैं. ये बड़े ग्रंथ बड़ी सोच का का छोटा फॉर्म है। ये टिकट कागज का टुकड़ा नहीं है। ये स्टाम्प एतिहासिक सोच का प्रतिबिंब है।

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। इस यात्रा में चलने वाला विकास रथ विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं। ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। इसलिए जिन गांवो में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी अभी नहीं पहुंची है वहां अब इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसलिए पहले ये यात्रा हमने 26 जनवरी तक सोचा था लेकिन यात्रा को इतना समर्थन मिला है इसलिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं।

Read more: Mumbai Crime News: ब्रेकअप से परेशान प्रेमी ने रची साजिश , ‘L01-501’ से हुआ मौत का खुलासा 

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने सबसे पहले 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा शुरू की थी। सिर्फ 2 महीने के अंदर यह यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है। इस यात्रा से अब तक 15 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा लास्ट माइल डिलीवरी का सबसे अच्छा उदाहरण है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे