एक्टर ने कार में किया अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न, फिर जांच अधिकारियों को दी धमकी, अब अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे हाईकोर्ट

एक अभिनेत्री के 2017 के यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकी देने के एक नये मामले में अग्रिम जमानत के लिए अभिनेता दिलीप ने केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

एक्टर ने कार में किया अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न, फिर जांच अधिकारियों को दी धमकी, अब अग्रिम जमानत के लिए पहुंचे हाईकोर्ट
Modified Date: December 3, 2022 / 05:35 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:35 pm IST

Actress sexual assault

कोच्चि, 10 जनवरी (भाषा) एक अभिनेत्री के 2017 के यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित तौर पर धमकी देने के एक नये मामले में अग्रिम जमानत के लिए अभिनेता दिलीप ने केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

दिलीप के अलावा उनके छोटे भाई पी. शिवकुमार और साले टी एन सूरज ने भी अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है। अपराध शाखा ने दिलीप की ऑडिया क्लिप के आधार पर जांच अधिकारी द्वारा शिकायत किये जाने के बाद रविवार को मामला दर्ज कर लिया था। एक टीवी चैनल पर जारी ऑडियो क्लिप में अभिनेता को कथित तौर पर अधिकारी पर हमले की साजिश रचते सुना जा सकता है।

read more: 50 फीसदी क्षमता से चलेगें स्कूल, नहीं लगाए जाएंगे अनावश्यक प्रतिबंध, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

 ⁠

अभिनेता और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 116 (उकसाने), 118 (अपराध के तौर तरीके को छुपाने), 120बी (आपराधिक साजिश रचने), 506 (आपराधिक रूप से डराने धमकाने) और 34 (कई लोगों द्वारा आपराधिक कृत्य करने) सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

Actress sexual assault

दिलीप, शिवकुमार और सूरज की ओर से दायर संयुक्त याचिका में दावा किया गया है कि उनके खिलाफ पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) बैजू पॉलोस द्वारा की गयी शिकायत ‘झूठी’ है। अधिवक्ता फिलिप टी वर्गीज के जरिये दायर याचिका में दिलीप और उनके रिश्तेदारों ने कहा है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का इरादा उन्हें गिरफ्तार करना और आम जनता के समक्ष अपमानित करना है।

read more: वाहन रैली, आम सभा और जुलूस पर लगा प्रतिबंध, कोरोना संक्रमण के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी यह आशंका शिकायतकर्ता अधिकारी के उस व्यवहार से उत्पन्न हुई है, जिसमें वह एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न मामले में शुरू से ही फर्जी तरीके से उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की अभनेत्री का 17 फरवरी 2017 की रात कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उसी की कार में उसका दो घंटे तक अभियुक्तों द्वारा कथित तौर पर यौन शोषण किया गया था। बाद में सभी अभियुक्त फरार हो गये थे। इस पूरी घटना को कुछ अभियुक्तों ने फिल्माया भी था, ताकि अभिनेत्री को ‘ब्लैकमेल’ किया जा सके।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com