लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, यहां से हेलीकॉप्टर से होंगे अयोध्या रवाना
लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, यहां से हेलीकॉप्टर से होंगे अयोध्या रवाना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए यहां से वो हेलीकॉप्टर में यहां से रवाना होंगे। नई दिल्ली से वे राममंदिर भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं, अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए यहां से वो हेलिकॉप्टर में रवाना होंगे। #RamMandir https://t.co/xaNMhWQPX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
पढ़ें- ‘बाबरी मस्जिद थी और हमेशा रहेगी’, भूमिपूजन से पहले ओवैसी का बड़ा बय…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राम जन्मभूमि स्थल पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे। pic.twitter.com/FrzQQii00r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
पढ़ें- अयोध्या में दीपावली, दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर.. देखिए तस्वीरें
भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहेंगे।
पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल का निधन, कोरोना पॉजिटिव हो…
वहीं उमा भारती भी जन्म स्थली पर मौजूद हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं ।
मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है । इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी । #RamMandirBhumiPujan
— Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020
मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है । इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी।

Facebook



