नई दिल्ली: PM Modi Diary News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता में से एक हैं, उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं दुनिया भर में है। इतना ही नहीं उनकी लोकप्रियता के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कही नहीं टिकते। इसका सबसे बड़ा कारण है उनके विचार और विजन जो वो दुनिया के सामने रखते हैं और इसी दिशा में काम भी करते हैं। जैसा की पहले भी पीएम मोदी अपने कई संबोधन में कह चुके हैं कि भारत एक दिन विश्वगुरु बनेगा और वे इसी दिशा में काम करने की बात भी करते रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से लगभग 20-25 साल पहले नरेंद्र मोदी देश के बारे में क्या विचार रखते थे? आगर आप ये नहीं जानते हो चलिए आपको पीएम मोदी के डायरी के पन्ने से बताते हैं कि वो 20 साल पहले क्या सोचते थे।
PM Modi Diary News दरअसल सोशल मीडिया पर एक डायरी का पन्ना जमकर वायरल हो रहा है, जिसे ‘मोदी आर्काइव’ नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस पन्ना को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ये पीएम मोदी की डायरी का पन्ना है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की ये डायरी उस दौर की है, जब वो न तो प्रधानमंत्री बने थे और न ही वे मुख्यमंत्री बने थे। उस दौर में पीएम मोदी एक भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर काम करते थे।
इस डायरी में नरेंद्र मोदी ने एक जगह भारत की 100 करोड़ आबादी का जिक्र किया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये बातें 1990 के दशक के आखिर या 2000 के दशक की शुरुआत में लिखी होगी। इसकी वजह ये भी है कि 2001 की जनगणना में भारत की आबादी पहली बार 100 करोड़ के पार हुई थी। लेकिन, उस जनगणना के प्रकाशित होने से पहले ही इसके अनुमान लगाए जा चुके थे कि देश की आबादी 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने, यानी डायरी की ये एंट्री 1990 के दशक से लेकर अक्टूबर 2001 के बीच की हो सकती है।
The seeds of an international vision for harmony and unity being sown in a young mind..
On #WorldPeaceDay here's an excerpt from the diary of Narendra Modi, then a young BJP karyakarta.
[Handwritten, Personal Diary] #InternationalDayOfPeace pic.twitter.com/RNWJ3952cA
— Modi Archive (@modiarchive) September 21, 2022