प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ को स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ को स्थापना दिवस की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 09:56 AM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 09:56 AM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा बल को उसके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक है। उसकी सतर्कता और साहस का हमारे देश की सुरक्षा व संरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है।’’

बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं पर तैनात है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल