प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ को दी जन्मदिन की बधाई

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 10:26 AM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके 74वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राज्यसभा की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं।

धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। उन्होंने 11 अगस्त, 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह रविवार को 74 वर्ष के हो गए। उपराष्ट्रपति होने के नाते वह राज्यसभा के सभापति भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की बधाई। उन्हें हमारे संविधान की गहरी समझ है, जो एक अग्रणी वकील के रूप में उनके वर्षों के अनुभव से स्पष्ट झलकती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने राज्यसभा की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। समाज सेवा के प्रति उनकी रुचि भी अत्यंत प्रशंसनीय है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।’

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी