प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 10:09 AM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और उनके सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देशवासियों को धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आप सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य और सुख-संपदा से सदैव परिपूर्ण रहे, यही कामना है।’

धनतेरस के साथ ही दिवाली उत्सव की शुरुआत हो जाती है।

भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि सिम्मी

सिम्मी