प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
Modified Date: August 7, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: August 7, 2025 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बृहस्पतिवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और 2014 से उनकी सरकार के तहत इस क्षेत्र में हुए ‘‘परिवर्तन’’ को रेखांकित करने के लिए आंकड़े साझा किए।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं ! आज का दिन हमारी समृद्ध बुनाई परंपराओं के उत्‍सव का दिन है, जो हमारे लोगों की रचनात्मकता को दर्शाता है। हमें भारत की हथकरघा विविधता तथा आजीविका एवं समृद्धि को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर गर्व है।’’

आंकड़ों के अनुसार, 43 लाख से अधिक बुनकरों और संबद्ध कामगारों को 2,600 से ज्यादा प्रदर्शनियों के जरिए सीधे बाजार तक पहुंच मिली है, जिससे 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई।

 ⁠

प्रधानमंत्री द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, 20 से ज्यादा देशों को हथकरघा उत्पादों का निर्यात मूल्य 21,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जिससे इसने वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराई।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में